टीम ट्रिकीस्क्राइब: बैंक डकैती, लूट जैसे संगठित अपराधों को रोकने के लिए STF ने विशेष रणनीति तैयार की गई है। इसके तहत ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोहों की पहचान कर इनके सरगनाओं और सभी सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने का अभियान शुरू किया गया है। हाल के दिनों में जिन जिलों में बैंक लूट की घटनाएं अधिक हुई है। इन सभी घटनाओं के मॉडस ऑपरेंडी का विस्तृत अध्ययन एसटीएफ की विशेष टीम की तरफ से किया गया और यह पाया गया कि 7 से 8 गैंग के लोग ही इन आपराधिक वारदातों को अंजाम हे रहे हैं।
इसमें सबसे प्रमुख मुजफ्फरपुर क्षेत्र का मूल रूप से सुबोध सिंह का गैंग है, जो सोना लूटने की दर्जनभर से अधिक घटनाओं को सिर्फ बिहार में अंजाम दे चुका है। इसका सरगना सुबोध जेल में है, लेकिन इसके कई गुर्गे बाहर रहकर इन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसमें कुछ शूटर समेत करीब एक दर्जन गुर्गों को पकड़ा गया है। दूसरा है निरंतक गैंग, जिसमें छपरा, वैशाली, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के काफी अपराधी शामिल हैं। उत्तर बिहार में अधिकांश लूट की घटनाओं को यही गैंग अंजाम देता है। इसके एक सरगना समेत अन्य कई लोग पकड़े गए हैं। परंतु अभी भी फरार चल रहे कई लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। दूसरे राज्यों कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत अन्य राज्यों में भी ऐसी घटनाओं को यह गैंग अंजाम दे चुका है।
इसके अलावा सभी जिलों के टॉप-10 एवं 20 अपराधियों को पकड़ने की भी मुहिम तेजी से चल रही है। इसे लेकर जिलों को निर्देश दिया गया है कि इन दोनों सूची से जैसे-जैसे अपराधी पकड़े जा रहे हैं, तो पुराने वालों के स्थान पर नए अपराधियों के नाम को जोड़ते जाएं।
इस वर्ष पकड़े गए 752 मोस्ट वांटेड पकड़े गए
STF ने इस वर्ष जनवरी से 18 नवंबर तक राज्यभर में 752 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिसमें 146 इनामी अपराधी शामिल हैं। इसमें 3 लाख रुपये के इनामी अपराधी की संख्या 9, 2 लाख के इनामी की संख्या 12, 1 लाख के इनामी की संख्या 13, 50 हजार रुपये के 50 और 25 हजार के इनामी 57 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी जिलों में गिरफ्तार किए गए टॉप-10 एवं 20 अपराधियों की संख्या 122 है। दूसरे राज्यों से 33 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करके एसटीएफ की विशेष टीम लाई है। पुलिस मुठभेड़ में 6 अपराधियों मारे गए हैं। इसके अलावा 40 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 6 इनामी हैं। 2 लाख के इनामी की संख्या 1, 1 लाख वाले 7 और 50 हजार के इनामी नक्सली की संख्या 1 है। इन सभी अपराधियों के पास से 1 एके-47, 1 कारबाइन, 1 राइफल समेत 17 रेगुलर और 358 देशी हथियार जब्त किए गए हैं।
“संगठित गिरोह के अपराधियों को दबोचने के लिए एसटीएफ की टीम खासतौर से प्रयासरत है। सभी मोस्ट वांटेड एवं इनामी के साथ अन्य सभी तरह के अपराधियों को गिरफ्तार करने के निरंतर कार्रवाई की जा रही है। लूट में शामिल गैंगों को चिन्हित कर इनके लिए अलग से टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है।” अमृतराज, एडीजी, एसटीएफ।
Total Views: 59,395